School Song

विद्यालय  गान  (SCHOOL SONG)

बाल - भारती के बच्चे हम , करें भारती का वंदन ।

बाल - भारती के बच्चे हम , करें ज्ञान का संवर्धन ।

 

हम सब इसके प्यारे तारे , यह है अपना नील गगन ।

यह है अपना सुरभित उपवन , हम हैं इसके नवल - सुमन ।

 

जग में फैले कीर्ति सुरभि , मिल कर ऐसा करें यतन ।

दाएँ हाथ में कार्य शक्ति हो , करें बाएँ से विजय -वरण ।

 

ज्ञान - दीप को आलोकित कर , निज -कर्त्तव्य करें पालन ।

अनुशासन , धीरज , साहस और मान हमारा है जीवन ।

 

जाति -पाति और रंग - धर्म के काटेंगे झूठे बंधन ।

हिंसा , स्वार्थ , अन्याय , अनीति , हमें नहीं हो कभी सहन ।

 

देश - जाति के हित में , नित - प्रति करें समर्पित निज जीवन ।

मानवता के मंदिर की देवी का करते अभिनन्दन ।

सत्कर्मों का बीज वपन कर , स्नेह -वारि से कर सिंचन ।

बाल - भारती के उपवन को , हम स्वरुप देंगे नूतन ।

 

© 2021 Bal Bharati Public School
Our Schools